web indexing kya hai  इंडेक्सिंग best Guide in Hindi 2023

web indexing kya hai:  हेलो दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताएंगे web indexing kya hai  और वेबसाइट के लिए इंडेक्सिंग क्यों जरूरी होती है । और अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको यह मालूम होना चाहिए की वेबसाइट को indexing कैबिनेट सर्च इंजन में लाइक नहीं किया जा सकता जब यह लाइक नहीं करेगा तो वेबसाइट पर कोई ट्रैफिक नहीं होगा जिसकी वजह से हमें कमाई नहीं होगी । तो आज इस लेख के जरिए शुरू करते हैं इंडेक्सिंग क्या होता है

indexing  क्या है

indexing  जब google  के bots  आपकी वेबसाइट को web pages  को crawl  करते हैं  और उसके बाद content  को एनालाइज करते हैं आपके वेबपेजेस के इंडेक्सको सर्च इंजन के Database  मैं save  कर देते हैं ।  तो इस प्रक्रिया को हम web indexing  कहते हैं

जब  web indexing kya hai हो जाती है तो सर्च इंजन पर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग के चांस बहुत बढ़ जाते हैं   ट्रैफिक भी इंक्रीज होने लगता है सर्च इंडेक्सिंग के कारण ही आपकी वेबसाइट के वेब  पेजेस  search engine result page  पर show  करते हैं

तो चलिए इसे एक example  के तौर पर समझते हैं  जिस तरह एक बुक में index  बना होता है और जब आपको उसमें किसी एक  Main chapter  पर जाना होता है तो आप सभी web indexing kya hai  से उसकी  पेज नंबर  देखते हैं कि वह कौन से पेज पर है मींस कौन सी लोकेशन पर है  आपको वह आपकी पेजेस लोकेशन बताता है जिसे आप आसानी से अपने पेज नंबर निकाल सकते हैं

इसी तरह  search engine पर indexing का काम होता है ।  जब कोई user search engine पर जाकर अपना कोई कीवर्ड खो जता है  जैसे मान लीजिए यूज़र ने टाइप किया SEO friendly title kaise banaye  तो सर्च इंजन अपने डेटाबेस से उस यूजर के कीवर्ड से मैच होती हुई जानकारी कलेक्ट करके सर्च रिजल्ट शो कर देता है

जिन पोस्ट में ज्यादा चीन फॉरमेशन होती है वह सर्च इंजन पर  high rank   करती है  अब आप समझ गए होंगे कि web indexing kya hai  और  वेब इंडेक्सिंग क्यों जरूरी होती है

website  के लिए indexing  क्यों जरूरी है

आप अब तक ही है जान चुके होंगे कि  indexing kya hai? लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि  website  के लिए search indexing  क्यों जरूरी है? अगर नहीं जानते तो चलिए हम बताते हैं

एक वेबसाइट के लिए इंडेक्स इन बहुत ज्यादा जरूरी होती है क्योंकि बिना इंडेक्सिंग कौन सी वेबसाइट सर्च इंजन के रिजल्ट पेज पर नहीं आ सकती है यदि आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में लाना चाहते हैं तो इसके लिए इंडेक्सिंग बहुत जरूरी होती है हर वेबसाइट के लिए

जब google  के bots  आपकी website  के web pages  को index  करके सर्च इंजन database  मैं save  कर लेते हैं,  तो आपकी website search engine  के search result  मैं show  होने लगती है ।  जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक इनक्रीस होने लगता है फिर धीरे-धीरे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन रिजल्ट परचेज SERP  पर high rank  होने लगती है

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि indexing  करने से ही आपकी website Rank  नहीं होगी । Rank  करने के लिए आपको अच्छा कॉन्टेंट बनाना होगा अच्छे से SEO optimization  भी करना होगा

indexing  को improve  कैसे करें

अगर आप अपनी वेबसाइट के इंडेक्सिंग को इंप्रूव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का बहुत जरूरी पाठ को पूरा करना पड़ेगा जैसे कि SEO optimization  करना होगा और आपको on page SEO, off page SEO  तथा technical SEO  करके  आपकी वेबसाइट के web indexing kya hai को improve  कर सकते हैं

  आपको यह  5 पॉइंट बताते हैं जिन पर आपको ज्यादा ध्यान देना है यह point SEO optimization  मैं ही शामिल है  लेकिन बहुत ज्यादा जरूरी है जो इस प्रकार के हैं कुछ पॉइंट

web indexing kya hai

quality content

आप quality content  लेकर अपनी वेबसाइट के इंडेक्सिंग को प्रूफ कर सकते हैं क्योंकि जब कोई यूजर सर्च इंजन पर किसी कीवर्ड को सर्च करता है तो सर्च इंजन उसकी व्हाट्स रिलेटेड सर्च रिजल्ट यूजर को दिखाता है सर्च रिजल्ट में वही वेबसाइट रैंक करती है  जिसके कांटेक्ट में क्वालिटी होती है

quality content  का search engine  तथा user  दोनों पर बहुत अच्छा effect  होता है content  ऐसे होना चाहिए जिससे पढ़ने के बाद बिजी था उसमें दी गई प्रोसेस को फॉलो करके विजिटर इस प्रकार के कांटेक्ट को आसानी से समझ जाते हैं और शेयर भी करते हैं जिससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक इनक्रीस होता रहता है और अच्छी रिस्पांस मिलती है विजिटर्स की साइट से इसमें कॉन्टेंट क्वालिटी का हमें ध्यान रखना चाहिए

Hyperlinking

website  की indexing improve  करने में hyperlink  भी बहुत जरूरी होता है जब आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट में internal linking  तथा outbound linking  करते हो तो उसे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक इनक्रीस होने लगता है जब आप की वेबसाइट को backlinks  मिलने लगती है तो जब गूगल के bots उन वेबसाइट को crawl  करके उस backlink  के द्वारा आपकी website  पर आते हैं

तो वह समझते हैं कि आपकी वेबसाइट कि वह पोस्ट  इंपॉर्टेंट है और विजिटर के लिए हेल्प है इसलिए backlink  दी गई है जिससे आपकी वेबसाइट के इंडेक्सिंग इंप्रूव होती है आपको अपनी वेबसाइट में broken links   को भी चेक करते रहना चाहिए

यदि कोई broken link  आपकी website  मैं दिखाई देती है तो आप उसे fix  कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक डाउन नहीं होगा आपकी  website search engine पर rank  हो सकेगी

URL  structure

आपको अपनी वेबसाइट की पोस्ट के लिए URL  को छोटा बनाना चाहिए  वह इसलिए short URL  को search  engine  और visitors  दोनों अच्छे से पढ़ कर समझ सकते हैं इसलिए इस प्रकार के URL को search engine  बहुत जल्दी इंडेक्स कर लेते हैं अगर आप इस प्रकार के short URL create  करते हैं तो  search engine improve होने लगती है

content मैं image और video का use करें

जैसा कि आप जानते ही हैं content  अच्छी तरह से समझाने में image और video कितनी सहायता करती है आप अपने कांटेक्ट में इमेज और वीडियो का यूज करके कांटेक्ट को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हो विजिटर इमेज देखकर ही आपके कंटेंट के बारे में आसानी से समझ पाते हैं कि वह कॉन्टेंट किस टॉपिक से जुड़ा है और इसमें किस चीज के बारे में जानकारी दी गई है

लेकिन कांटेक्ट में इमेज का यूज करने से पहले आपको इमेज को प्रोमाइज करना होता है इमेज को ऑप्टिमाइजेशन में आपकी इमेज को कंप्रेस करके उसके साइज को कम कर सकते हो क्रॉप करके लंबाई चौड़ाई एडजस्ट करने जरूरी रहती है और सबसे जरूरी होता है उसमें ALT TAG  का यूज़ करना

alt tag  करने से search engine image को आसानी से समझ सकते हैं  इसके अलावा आप video भी अपने content किसी third party site  जैसे यूट्यूब की मदद से ऐड कर सकते हो यदि आप डायरेक्ट किसी वीडियो को अपनी वेबसाइट के लिए पोस्ट पर अपलोड कर सकते हो साइज बढ़ाने की वजह से वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो हो जाएगी

विजिटर भी इस प्रकार के पोस्ट को पसंद करते हैं जिसमें  image वीडियो लगी होती है  और search engine  भी इसी प्रकार के कांटेक्ट को high rank  करता है

location

अगर आपकी कोई भी बिजनेस वेबसाइट है  और आप किसी एक स्थान या किसी एक शहर की पब्लिक को टारगेट करना चाहते हैं तो आप google my  business पर जाकर वहां अपनी वेबसाइट को ऐड कर दो इस प्रकार आप local SEO  करते हो तो आपकी website  की  web indexing kya hai इंप्रूव होती है

जब उस स्पेसिफिक प्ले सिटी कोई विजिटर सर्च इंजन पर किसी की बर्ड को सर्च करता है यदि कीबोर्ड आपकी पिक भेजने से रिलेटेड होता है तो विजिटर को सर्च इंजन जो सर्च रिजल्ट दिखाता है उसमें आपकी वेबसाइट हाई रैंक में होती है

तो जब उस एक स्थान से कोई विजिटर सर्च इंजन पर सर्च करता है  best food near me तो उस जगह पर आसपास के जो भी बेस्ट फूड वाले रेस्टोरेंट हैं वह सर्च रिजल्ट में दिखाई देते हैं और इससे आपके वेबसाइट सर्च रिजल्ट में टॉप पर शो होती है

अब आप समझ गए होंगे कि indexing kya hai  तथा web indexing kya hai  को कैसे improve  करते हैं

निष्कर्ष

आप लोगों ने हमारे इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ कर समझ लिया होगा तो आप यह जान गए होंगे कि  website ranking के लिए web indexing kya hai कितनी महत्वपूर्ण होती है आपको हमेशा unique अधिक information  वाली पोस्ट तैयार करनी चाहिए क्योंकि इस प्रकार की पोस्ट की indexing Google  के bots  बहुत जल्दी करते हैं तो आप की रैंकिंग में इंप्रूव हो जाती है

इसलिए मैंने इस आर्टिकल में web indexing kya hai के लिए इंडेक्सिंग क्यों जरूरी है तथा अपनी वेबसाइट के इंडेक्सिंग को कैसे इंप्रूव कर सकते हो इसके बारे में पूरी जानकारी दी है यदि  यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो अगर आपको कोई सुझाव देना है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं

Leave a Comment