नेटवर्क क्या है (what is network  and history of network in Hindi)

नेटवर्क क्या है इन हिंदी; आज के समय में हर कोई व्यक्ति नेटवर्क का इस्तेमाल करता है नेटवर्क में गांव और शहर सभी जगह मिलता है चाहे वह मोबाइल नेटवर्क हो या कंप्यूटर नेटवर्क हो नेटवर्क के साथ हम दूर बैठे किसी भी व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं इमेज वीडियो सभी आसानी से शेयर कर सकते हैं

NETWORK

पर कभी आपके मन में यह सवाल है कि नेटवर्क क्या है, और नेटवर्क की हिस्ट्री क्या है, और नेटवर्क कहां कहां यूज़ होता है नेटवर्क के कितने फायदे और कितने नुकसान हैं अगर आप भी सोचते हैं नेटवर्क क्या है और नेटवर्क कहां-कहां यूज़ होता है और कैसे यूज़ किया जाता है तो चली आज आप हम इस लेख में पूरा विस्तार से बताते हैं कि नेटवर्क कैसे होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं

आज के इस लेख में हम आपको आसान शब्दों में नेटवर्क के बारे में बताने वाले हैं नेटवर्क क्या होता है इसके समझने में आसानी होगी

नेटवर्क किसे कहते हैं

जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर वायरस तरीके से आसपास से जुड़े स्थापित करते हैं तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं उसे क्या कहते हैं पाने के लिए हर तरीके का इस्तेमाल करते हैं हम 2 को जोड़ते हैं जैसे coaxial cable

fibre optics cable के द्वारा नेटवर्क कनेक्ट कर सकते हैं वही वायरलेस तरीके में हम नेटवर्क बनाने के लिए Wi-Fi  satellite  आदि का इस्तेमाल करते हैं और ब्लूटूथ से भी कनेक्ट किया जा सकता है

नेटवर्क का इस्तेमाल हमें कंप्यूटर के बीच वीडियो इमेज टैक्स आदि आसानी से शेयर कर सकते हैं नेटवर्क का सबसे बड़ा उदाहरण इंटरनेट है

सीधे शब्दों में कहें तो कंप्यूटर में नेटवर्क दो या दो से अधिक इंटेक्स का समूह होता है जिससे हम कम्युनिकेशन कर सकते हैं नेटवर्क में भौतिक रूप सिया वायरलेस कनेक्शन में जुड़े कंप्यूटर का समय होता है

नेटवर्क एक दूसरे को जोड़ने के काम आता है उसे हम नेटवर्क कहते हैं जैसे कि आगरा में सॉन्ग सुनने हैं तो हम अपना फोन किसी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और सॉन्ग सुन सकते हैं ब्लूटूथ के सारे हम सॉन्ग सुन सकते हैं

जैसे कि हमें कंप्यूटर चलाना है और हम कंप्यूटर चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं और आसानी से किसी को भी टेक्स्ट इमेज कुछ भी शेयर कर सकते हैं

नेटवर्क का इतिहास  (History of network in Hindi)

Network  की शुरुआत 1960 से शुरू हो गई थी 1960 के शुरुआत में यूएसए ने इसकी शुरुआत की थी us department of Defence मैं दुनिया का पहला कंप्यूटर नेटवर्क बनाया था जिसका नाम Arpanet एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी network था

ARPANET के द्वारा  वायर की मदद से 4 विश्वविद्यालयों के कंप्यूटर को आपस में जोड़ा गया था जिसमें UCLA,SRI, और यूनिवर्सिटी ऑफ यूटा के कंप्यूटर शामिल थे

29 अक्टूबर 1969 को ARPANET के माध्यम से पहले संदेश भेजा गया था इसी तरह से लोगों ने इस नेटवर्क के बारे में जाना था कि नेटवर्क से हम संदेश भेज सकते हैं  लोग काफी खुश थे इस नेटवर्क को लेकर क्योंकि नेटवर्क से पहली बार कोई संदेश भेजा गया था और वह काफी सक्सेसफुल हुआ था\

NETWORK KYA HOTA HAI

धीरे-धीरे नेटवर्क में और सुधार आने लगा इससे अधिक डेवलप किया गया आगे चलकर यह विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया जिसे आज हम इंटरनेट के नाम से जानते हैं और इस पर अपना हर कार्य करते हैं जैसे कि हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं बिल भर सकते हैं पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और बहुत कुछ

नेटवर्क के प्रकार (Type of network in Hindi)

नेटवर्क अनेक प्रकार के होते हैं और प्रत्येक नेटवर्क की बनावट कार्यक्षमता अलग-अलग होती है नेटवर्क मुख्य रूप से चार भागों में बांटा गया है चलिए हम आपको बताते हैं वह 4 भाग कौन-कौन से हैं वैसे तो नेटवर्क आपने सुना होगा बहुत तरीके के होते हैं लेकिन यह चार भागों में बांटा गया है

  • Pan- Personal Area Network
  • LAN- Local Area Network
  • Man- Metropolitan Area Network
  • Wan- wide area network
  • Pan- पर्सनल एरिया नेटवर्क

Personal area network;  यह सबसे छोटा नेटवर्क होता है जिसकी मदद से घर में बिल्डिंग में दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आसपास में जोड़ा जा सकता है PAN की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन कंप्यूटर हार्डवेयर डिवाइस को जोड़कर से नेटवर्क का प्रयोग कर सकता है

जैसे कि सॉन्ग सुन सकता है नेट चला सकता है और अपना संदेश में सकता है किसी दूसरे को अपने घर में बैठे-बैठे और दूसरे कमरे से दूसरे कमरे तक नेट का सानी से प्रयोग कर सकता है

LAN- लोकल एरिया नेटवर्क

Local area network; एक स्थाई स्तर पर काम करने वाला नेटवर्क है यह स्कूल घर ऑफिस आदि स्थानों मेंLAN का प्रयोग किया जाता है LAN सबसे पॉपुलर कंप्यूटर नेटवर्क में एसएस नेटवर्क का इस्तेमाल आप क्षेत्र में कर सकते हैं लगभग 10 किलोमीटर तक काम कर सकता है 10 किलोमीटर तक आप किसी भी कंप्यूटर को इससे आसानी से जोड़ सकते हैं आप डाटा का आदान-प्रदान कर सकते हैं जैसे ही आप किसी ऑफिस में है और आपको वह काम करना है तो आप इससे कई सारे कंप्यूटर जोड़ सकते हैं और सबको अपना डाटा शेयर कर सकते हैं

एक LAN मैं हम कम से कम 2 कंप्यूटर से लेकर 100 कंप्यूटर तक आसानी से जोड़ सकते हैं नेटवर्क बना सकते हैं इस नेटवर्क में ज्यादातर वायर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आज के समय में यह भी वायरलेस हो चुका है

Local area network  की स्पीड बहुत ही अच्छी होती है इसे बनाने में खर्च भी कम लगता है साथ ही लोकल एरिया नेटवर्क की सिक्योरिटी भी काफी अच्छी होती है इस नेटवर्क बनने के लिए हम हब स्वीट्स इथरनेट केबल  राउटरनेटवर्क की जरूरत पड़ती है

MAN; मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क यह ऐसा नेटवर्क होता है जो कि शहर के कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है एक शहर में जितने कॉलेज स्कूल ऑफिस दफ्तर होते हैं यह नेटवर्क उनको जोड़ सकता है यह सब की तुलना में काफी बड़ा होता है

MAN की मदद से आप 10 से लेकर 1000 किलोमीटर तक की दूरी के कंप्यूटर आपस में जोड़ सकते हैं जैसे कि इसका एक उदाहरण हम आपको देते हैं वह  केबल टीवी नेटवर्क है दो से 2 से अधिक आपस में कनेक्ट करने के लिए MAN का इस्तेमाल किया जाता है

WAN wide area network; वाइड एरिया नेटवर्क क्षेत्रफल की दृष्टि में सबसे बड़ा नेटवर्क होता है यह नेटवर्क परिवेश में कंप्यूटर का ऑफिस में छोड़ सकता है बहन की मदद से पूरे विश्व के कंप्यूटर में आपस में जोड़े जा सकते हैं और दांतों को शेयर कर सकते हैं वह में डाटा रेट कम होता है क्योंकि यह बड़े एरिया को कवर करता है

WAN को LAN और MAN से जोड़कर बनाया गया है इंटरनेट WAN का सबसे बढ़िया उदाहरण है इंटरनेट के अलावा भी बहुत सारे वाइड एरिया नेटवर्क है जैसे कि बैंकिंग नेटवर्क रेलवे नेटवर्क एलाइंस नेटवर्क आदि

नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस

नेटवर्क को बनाने के लिए बहुत सारे डिवाइस आपस में कनेक्ट होते हैं नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले कुछ डिवाइस होते हैं हम उसके बारे में जानते हैं मैं कौन-कौन से डिवाइस होते हैं जो को आपस में जोड़ सकते हैं और शेयर कर सकते हैं

  • Computer
  • Server:
  • Hub
  • Switch
  • Router
  • Bridge
  • Modem
  • Repeater

कंप्यूटर नेटवर्क  के उपयोग (uses of network in Hindi)

  • कंप्यूटर नेटवर्क का इस्तेमाल कार्यों के लिए किया जाता है
  • नेटवर्क की मदद से एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर में जोड़ा साल जा सकता है और डाटा को हम शेयर कर सकते हैं
  • नेटवर्क के इस्तेमाल से कम्युनिकेट करना बहुत आसान हो गए हम घर बैठे बैठे किसी से भी बात कर सकते हैं और अपना पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं
  • नेटवर्क का उपयोग सॉफ्टवेयर को शेयर करने के लिए भी किया जा सकता है
  • नेटवर्क के फायदे advantage of network in Hindi
  • कंप्यूटर नेटवर्क के बहुत सारे फायदे हैं जो कि बहुत प्रकार से उपयोग में आते हैं
  • नेटवर्क की मदद से हम कमेंट करना बहुत ही आसान होता है अन्य अन्य लोगों को समूह के कम्युनिकेशन कर सकते हैं कि सुदूर विदेश में भी हम बात कर सकते हैं
  • नेटवर्क के माध्यम किसी भी फाइल का आदान-प्रदान कर सकते हैं
  • नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा यह भी हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को शेयर कर सकते हैं जैसे प्रिंटर को एक नेटवर्क में यूजर के बीच शेयर किया जा सकता है
  • नेटवर्क में डाटा को ट्रांसफर करने की स्पीड बहुत फास्ट होती है कुछ सेकंड में हम अपना कोई भी मेजर टेक्स्ट शेयर कर सकते हैं
  • नेटवर्क पहन के संवेदनशील फाइल को पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं उन्हें क्यों होता है

नेटवर्क के नुकसान (disadvantage of network in Hindi)

नेटवर्क के बहुत सारे फायदे भी हो नेटवर्क के बहुत से नुकसान भी इसलिए हम कुछ कह नहीं सकते जैसे की हम आपको बताते हैं इसके नुकसान क्या क्या हो सकते हैं

  • नेटवर्क में हैकिंग का खतरा भी होता है
  • आज के समय में नेटवर्क की सहायता से बहुत लोग इस  SCAM कर रहे हैं
  • एक बड़े नेटवर्क का प्रबंध करना बहुत ही जटिल होता है इसके लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता हो होती है
  • नेटवर्क बनाने के लिए  CAbLING aur  file server की कीमत काफी महंगी होती है

नेटवर्क की परिभाषा (DEFINATION OF NETWORK)

इन कुछ criteria से हम यह  बता सकते हैं नेटवर्क की परिभाषा क्या हैजैसे कि performance reliability security  हर एक को विस्तार में एक्सप्लेन किया गया है इस लेख को आप पढ़ सकते हैं

Performance; परफॉर्मेंस को हम बहुत ही तरीके से मदद कर सकते हैं इनमें से खास TRASMIT time और response time जिनमें बाग में एक मैसेज एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक पहुंचने में लगता है उसे हम ट्रांसलेट टाइम कहते हैं मैं जितना टाइम लगता है उसे  respond time कहते  है Performance कुछ और  पर भी depend करता है

ट्रांसमिशन मीडियम कौन सा है हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कौन सा है वह परफॉर्मेंस का पता लगाने में दो  networking metric का यूज़ करता है thought put और delay  हमें आमतौर पर ज्यादा टूट-फूट और कम ढीले चाहिए यही दोनों मायने रखते हैं

Reliability; इसका मतलब है भरोसेमंद होता है एक नेटवर्क पर उसे लायक नहीं होगा तो कुछ भी नेटवर्क नहीं हो सकता रिलायबिलिटी का मतलब है एक्यूरेसी ऑफ डिलीवरी डाटा जब तक जिस डिवाइस पर भेज रहे हो उसका नहीं अगर फैलियर होता है तो वह भरोसेमंद है लिंग को क्लियर होने के बाद वापस लिया जा सकता है

Security; सिक्योरिटी होने से ही डाटा हम प्रोटेक्ट कर सकते हैं an authorised ACESS डाटा को डैमेज होने से बचा सकते हैं डाटा लॉस से बचाने के लिए पॉलिसी को इंप्लीमेंट करना सिक्योरिटी के काम आता है अगर डाटा नेटवर्क से चोरी हो जाए तो हमारा डाटा से क्यों नहीं है यही होता है इसलिए नेटवर्क का सिक्योर होना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारा नेटवर्क में बहुत सी चीजें इंपॉर्टेंट होती हैं जिसे हम किसी को भी चोरी होने नहीं दे सकते

निष्कर्ष;

तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वपूर्ण है जिसके लिए नेटवर्क बहुत अच्छी तरह से जानकारी दी गई है जैसे नेटवर्क क्या है what is network in Hindi history of network इन सभी चीजों की जानकारी आपको इस लेख में पूरी डिटेल में दी गई है

अब आप लोगों को को network in Hindi समझने में काफी आसानी होगी आशा है आप पिछले को पूरा पड़ेंगे यदि आपको कोई भी डाउट है अगर आप कोई सुझाव देना  चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं

Leave a Comment